रायपुर। Purchased paddy छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर अब तक किसानों से 30 लाख 36 हजार 900 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। प्रदेशभर के 8 लाख 20 हजार 852 किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा है। इसके साथ ही प्रदेश के किसानों को अब तक 6365 करोड़ रूपए से अधिक का भुगतान किया गया है।
उल्लेखनीय है कि, समर्थन मूल्य में धान बेचने 25.92 लाख किसानों का पंजीयन हुआ है। प्रदेश में धान खरीदी के लिए 2568 उपार्जन केन्द्र बनाए गए है। प्रदेश में अब तक 17.18 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव हुआ है।
Purchased paddy छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीद की प्रकिया शुरू हो गई है. खरीदी की प्रकिया पूरी करने के लिए 2568 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. सरकार के आदेश के मुताबिक सामान्य धान 2040 रुपए प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान 2060 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदा जा रहा है.
Purchased paddy बता दें कि पिछले साल धान खरीदी के लिए कुल 24 लाख 5 हजार किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस वक्त 3 लाख 92 हजार गठान नये, पुराने बारदाने उपलब्ध हैं. इसके अलावा नये बारदानों की प्राप्ति तथा पुराने बारदानों की भी व्यवस्था है. मंडियों से धान उठाने और ले जाने के लिए परिवहन भी मौजूद है.