*जंगल अभियान:- वन विभाग और स्थानीय युवको ने उठाया संकल्प,अवैधानिक वनों के कटाई के लिये,पहले दी समझाईश,अब जप्ती बनाकर की जा रही शख्त कार्यवाही,इंडक्शन और गैस चूल्हा के लिये कर रहे लोंगो को प्रेरित..!* Munadi

CG News Today



 

 

जशपुरनगर:-वन विभाग और स्थानीय युवकों के द्वारा मिलकर जंगल अभियान चलाया जा रहा है।और कच्ची लकड़ियों को जब्ती बनाने का कार्य भी किया जा रहा है प्रचार-प्रसार के माध्यम से कच्ची लकड़ियों को ना काटे की भी समझाइश दी जा रही है। होटल ढाबों में भी छापामारी का कार्यक्रम जारी है अभी तक 5 ढाबो में छापामारी कर जब्ती बनाकर कार्यवाही की जा चुकी है।

जंगल अभियान के गप्पू शर्मा ने बताया कि जंगल अभियान जंगलों को संरक्षित करने का संकल्प अभियान है हम ग्रामीणों को जंगल बचाने के लिए प्रेरित कर रहे है।
जलावन के लिए सूखी लकड़ियों के साथ-साथ इंडक्शन चूल्हा और गैस चूल्हा के भी उपयोग के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
हमें हर हाल में जंगल बचाना होगा।
जंगल से ही जीवन है जंगलों से ही हमें प्राणवायु मिलते हैं
जंगल हमारे जीवन की अमूल्य निधि है हमें इन्हें बचाना होगा
युवा ग्रामीणों का समूह भी बनाया जा रहा है जो कि जंगल बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं।
इन्हे जंगल मित्र का नाम दिया गया है।


munadi news jashpur