जर्जर स्कूल में पढ़ने को मजबूर नौनिहाल

CG News Today



जीपीएम। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के अंतिम अंतिम छोर में बसा परासी ग्राम पंचायत जिससे महज एक किलोमीटर के बाद मध्य प्रदेश की सीमा प्रारंभ हो जाती है वहां की स्कूल की हालत काफी जर्जर स्थिति में हैं ।

अनहोनी घटना घट सकती है

वैसे तो शासन कई दावे करती है लेकिन स्कूल की स्थिति देखकर सारे दावे खोखले नजर आते हैं वैसे स्कूल की बिल्डिंग 45 वर्ष से भी अधिक पुराना है जहां रिपेयरिंग कर, करके काम चलाया जा रहा था आज स्थिति यह है की किसी भी समय स्कूल में अनहोनी घटना घट सकती है , स्कूल में एक अतिरिक्त कमरा है जहाँ तीनो कक्षा के बच्चों को एक साथ नही बैठाया जा सकता हैं तो वही अतरिक्त कक्षा की दीवार में दरार पड़ चुके हैं और बारिश होने पर छत से पानी टपकता है ।

यह भी पढ़ें…

खंड स्तरीय ओलम्पिक के समापन पर मरवाही विधायक ने बच्चों के साथ किया डांस

बच्चे स्कूल के बरामदे और मंच पर बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं वही शिक्षक भी इस मामले की समस्त जानकारी अपने उच्चाधिकारियों तक पहुंचा चुके हैं और बच्चों को बरामदे और मंच पर श्यामपट्ट लगाकर पढ़ाने को मजबूर हैं ।

यह भी पढ़ें…

बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो अभियान का GPM में आगाज…