जिला अस्पताल के सुरक्षा- सफाई कर्मियों को वेतन नहीं मिलने पर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, हड़ताल की दी सूचना

CG News Today



जांजगीर चांपा ।  जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय में स्थित जिला अस्पताल में 20 सुरक्षाकर्मियों को 3 माह एवं 18 सफाईकर्मियों को 5 माह का भुगतान नहीं मिलने पर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई हेतु मांग की किया गया है और हड़ताल की सूचना दी गई है। साथ ही जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था चरमरा चुकी है।

मिली जानकारी अनुसार जिला अस्पताल BSC प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने जिला अस्पताल में सुरक्षा गार्ड और सफाई कर्मियों ठेका प्राप्त हुआ है।  जिसमें बीएससी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा ठेका पर कार्यरत 20 सुरक्षाकर्मियों का 3 माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ।  6300 सौ रु. प्रति माह की दर से वेतन दिया जाता है ,मगर 3 माह का भुगतान नहीं किया गया है । वहीं 18 सफाई कर्मचारियों जिनके भरोसे पूरा जिला अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था किया जाता हैं । उन्हें 5 माह का वेतन 6000 हजार रू की दर से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। जिसे अस्पताल में सफाई व्यवस्था चरमरा चुकी है।

यह भी पढ़ें…

CG Breaking: जांजगीर चांपा में मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतरे , कई ट्रेनों की आवाजाही ठप्प

आज से सुरक्षाकर्मी और सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं उनका कहना है कि जब तक भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक या अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।  भुगतान नहीं होने से उनकी आर्थिक स्थिति और परिवार की स्थिति दयनीय हो चुकी है इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं को अवगत कराया है ।

जिला अस्पताल जांजगीर के सिविल सर्जन डॉ. अनिल जगत ने कहां की सुरक्षाकर्मियों और सफाई कर्मियों ने बिना जानकारी दिए हड़ताल पर चले।

यह भी पढ़ें…

रायगढ़ जिले के नायब तहसीलदार से मारपीट के विरोध में,अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे जांजगीर चांपा जिले के तहसीलदार