बिलासपुर। जिंदल स्टील एन्ड पावर लिमिटेड के चैयरमेन व पूर्व सांसद नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी भरा खत मिला है। बिलासपुर सेंट्रल जेल में निरुद्ध बंदी ने पत्र भेज कर अपमानजनक भाषा का उपयोग करते हुए 5 मिलियन ब्रिटिश पाउंड यानी 50 करोड़ फिरौती के रूप में मांग है।
सारंगढ़: धान खरीदी केन्द्र कटेली में प्रबंधक की मनमानी को लेकर किसानों ने मचाया जमकर हंगामा
रकम का भुगतान नहीं होने पर जान से मार देने की धमकी दी गयी है। पत्र जेएसपीएल कंपनी पतरापाली में डाक से भेजा गया था। वहीं पत्र भेजने वाले ने अपना हस्ताक्षर करते हुए कैदी संख्या 4563 /97 केंद्रीय जेल बिलासपुर लिखा है।
सलमान खान को धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार, किसने दी है धमकी ? पढ़े पूरी खबर
बताया जा रहा है कि डाक से लिफाफा 18 जनवरी को प्राप्त हुआ था जिसे 23 जनवरी को खोल कर देखा गया। नवीन जिंदल को धमकी भरा खत होने पर कोतरा रोड थाने में जिंदल प्रबंधन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने खत के आधार पर आरोपी कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।