धमतरी। बुधवार को कुरूद के मरौद में हुए एक सड़क हादसे ( CG ROAD ACCIDENT ) में मेटाडोर ड्राइवर की मौत हो गई. मेटाडोर जगदलपुर से हरी मिर्ची लोड कर रायपुर की और आ रहा था, इसी दौरान सड़क के किनारे खड़े ट्रक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गयी.
पुलिस से मिली जानकरी के मुताबिक, कुरुद थाना क्षेत्र में हुआ ये हादसा इतना भीषण था कि, मेटाडोर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी, वही मेटाडोर के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वही ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद ट्रक के साथ मौके से फरार हो गया.
राहगीरों से इस हादसे की सुचना मिलने के बाद कुरुद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को निकालने की कोशिश की गयी , लेकिन वो बुरी तरह से फंस गया था। पुलिस ने स्टीयरिंग में फंसे ड्राइवर के शव को 2 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पुलिस ने क्रेन और जेसीबी भी बुलवाई, जिसके बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन को वहां से हटाया गया। पुलिस ने ड्राइवर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.
ये भी पढ़ें…बहु की आत्महत्या के बाद रिटायर डिप्टी कलेक्टर समेत परिवार के 4 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार