कोरबा। छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, घने कोहरे व शीतलहर के चलते बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. जिसे देखते हुए जिले के सभी स्कूलों को 5 जनवरी से 7 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया हैं.
जानकारी के लिए बता दें की, आज सुबह से ही प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा छाया हुआ है. वही रुक-रुककर हो रही बूंदाबांदी से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है.
जिसके चलते स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर के मद्देनज़र कोरबा जिले के सभी स्कूलों को 05/01 /2023 से 07/01/2023 तक 3 दिनों के लिए बंद करने का आदेश जिला कलेक्टर संजीव झा ने आज जारी किया.
मौसम विभाग ने जारी किया येल्लो अलर्ट –
मौसम विभाग नेयेल्लो अलर्ट जारी करते हुए 5 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में बारिश और सुबह से ही घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई हैं.