Bhanupratappur by-election भानूप्रतापपुर उपचुनाव की तीसरे राउंड की मतों की गिनती खत्म हो गई है। बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद को 1381 मत मिले, वहीं कांग्रेस की सावित्री मंडावी को 3780 मत मिले।
Bhanupratappur by-electionतो सर्व आदिवासी समाज के अकबर राम कोर्राम (निर्दलीय) 1657 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार से देखा जाए तो कांग्रेस की सावित्री मंडावी 4997 मतों से आगे चल रही हैं। इसी के साथ ही सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर राम कोर्राम दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। इस प्रकार से अभी 16 राउंड की मतगणना बाकी है
Bhanupratappur by-electionभानूप्रतापपुर उपचुनाव की दूसरे राउंड की गणना पूरी हो गई है। इसके साथ ही उपचुनाव की जीत की तरफ कांग्रेस अभी भी बढ़त बनाई हुई है। कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी 2415 आगे चल रही है। वहीं बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हा नंद नेताम 1488 वोट के साथ तीसरे स्थान पर है, तो सर्व आदिवासी समाज के अकबर राम कोर्राम (निर्दलीय) 3339 वोट के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
Bhanupratappur by-electionबता दें कि, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रत्याशी (घनश्याम जुर्री) 133 वोट मिले है। राष्ट्रीय जनता पार्टी प्रत्याशी डायमंड नेताम 93 वोट मिले,अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया प्रत्याशी शिवलाल पूड़ो 304 वोट, दिनेश कल्लो (निर्दलीय) 795,वहीं नोटा में 507 वोट के नाम रहें।
पहले और दूसरे राउंड में भाजपा को 2978 वोट मिले, कांग्रेस को 5812 वोट मिले अब आगे देखना ये होगा की इस चुनाव की लड़ाई कौन जितेगा।