तृतीय लिंग समुदाय ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

CG News Today



  • खोमन साहू

रायपुर. गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर  राजधानी रायपुर के तृतीय लिंग पुनर्वास केंद्र गरिमा गृह में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।  इस दौरान राजेश ठाकुर द्वारा ध्वजारोहण किया गया और विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रागान जन- गण -मन गाकर तिरंगा झंडे का सम्मान किया गया और सबको मिठाईयां बांटी गई।

दशकों तक आजादी की लड़ाई लड़ी

इस अवसर पर मितवा के सचिव रवीना बरीहा ने कहा कि आज के दिन ही भारत का संविधान लागू किया गया था। मितवा के सदस्य देवनाथ ने कहा भारत देश को आजाद कराने के लिए महात्मा गांधी, भगत सिंह ,मंगल पांडे, लाला लाजपत राय, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, सुभाष चंद्र बोस समेत सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों ने दशकों तक आजादी की लड़ाई लड़ी।

74वा गणतंत्र दिवस : सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों को दी कई बड़ी सौगात

आजादी मिलने के बाद हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने भारतीय संविधान का निर्माण किया।

भीमराव अंबेडकर संविधान के ड्राफ्टिंग कमिटी के अध्यक्ष थे। उनके प्रयासों से भारत का यह संविधान बना है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति

इसके बाद गरिमा गृह के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी। देशभक्ति और लोक-संगीत की मनभावन प्रस्तुति से सब मोहित हुए और तालियों की गड़गड़ाहट से तृतीय लिंग विद्यार्थियों को प्रोत्साहन दिया ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ तृतीय लिंग समुदाय के बच्चों द्वारा किया गया जिसमें ” मेरा रंग दे बसंती” नामक गीत से किया गया।

इसमें , आरोही, प्रियंका, ने प्रिया, प्रियांशु, अभिनव, रिया, सुनीता, अरूणिता, पूजा की बेहतरीन प्रस्तुति ने लोगों का दिल जीता और छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य में रानी, संध्या, रोमा ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोहा।

इस दौरान आसपास के रहने वाले रहवासियों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया उपरोक्त प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए विद्या राजपूत ने समस्त उपस्थित अतिथियों और आयोजन में सम्मिलित व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।