तोतले बच्चों का निशुल्क शिविर समापन





अग्र बायोडाटा सेंटर समता कालोनी रायपुर+ अग्रवाल महिला मंडल शिवरीनारायण ने आज तोतले बच्चों के निशुल्क तीन दिवसीय (17वें)शिविर का मारवाड़ी धर्मशाला बांबे मार्केट मे समापन किया। शिविर में शिवरीनारायण, कसडोल,सारंगढ़,बिलाईगढ,सरिया,तथा पामगढ़ क्षेत्र के कुल 27 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ। एक बच्चा मंदबुद्धि था 26 बच्चों ने निशुल्क शिविर में भाग लिया।

22 बच्चे 100% 4 बच्चे 80% शब्दों में सुधार का लाभ ले पाए। ट्युटर सत्यनारायण मित्तल ने 20/25 दिन बच्चों की,घर पर प्रैक्टिस करवाने की सलाह दी तथा आवाज ठीक होने के तौर-तरीके भी बताए ।समापन समारोह में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्री नारायण प्रसाद जी खंडेलिया, श्री नारायण प्रसाद जी मुकीम,श्री राजेश जी बोंदिया,श्री पवन कुमार जी सुल्तानिया, महिला मंडल अध्यक्ष शांती देवी, सचिव निधी मोदी,शिखा अग्रवाल उपस्थित रहे।निधी मोदी ने बताया कि ऐसा निशुल्क शिविर अपने आप में एक अद्भुत शिविर है। बच्चों ने ठीक हुई आवाज का मंत्र गा कर प्रदर्शन किया।सभी अभिभावक बहुत खुश थे, बधाई दे रहे थे। तत्पश्चात ट्यूटर सतनारायण मित्तल का शाल, श्रीफल से सम्मान किया गया। निधी मोदी ने सभी गणमान्य जन तथा बच्चों के अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए शिविर समाप्ति की घोषणा की।

 


Post Views: 2