त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के

CG News Today



Raipur 12 December 2022 : त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम घोषित

Raipur 12 December 2022 : 16 दिसम्बर से भरे जायेंगे नामांकन

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के विभिन्न

https://aajkijandhara.com/worlds-oldest-jeans/

जिलों में त्रि-स्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों की पूर्ति के

लिए उप निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है।

जिसके अनुसार 16 दिसम्बर से नामांकन भरे जायेंगे।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के

अनुसार राज्य में एक जिला पंचायत सदस्य, 10 जनपद

पंचायत सदस्य, 127 सरपंच तथा 597 पंच इस तरह

Kabul Hotel Attack live Updates : होटल की खिड़कियों से लटके लोग, तेज धमाके और गोलियों की तड़-तड़ाहट, 3 चरमपंथी ढेर 18 घायल

कुल 735 रिक्त पदों पर निर्वाचन के लिए निर्वाचक

नामावली तैयार-पुनरीक्षण के पश्चात 06 दिसम्बर

को अंतिम प्रकाशन कर इन क्षेत्रों में उप निर्वाचन कराये

जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन गैर दलीय आधार पर होंगे। मतदान

मतपत्र द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग की मतपेटी से कराया जायेगा।

निर्वाचन की घोषणा के साथ ही परिणाम की घोषणा तक ऐसे निर्वाचन क्षेत्रों में

जहां निर्वाचन संपन्न होना है, आदर्श आचरण संहिता लागू रहेगी।

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन हेतु कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन

2022 हेतु पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 28 के अनुसार

समयबद्ध कार्यक्रम जारी किया गया। जिसके अनुसार निर्वाचन की सूचना

का प्रकाशन 16 दिसम्बर प्रातः 10ः30 बजे होगा एवं इसी समय

सें नामनिर्देशन पत्र प्राप्त करने की शुरूआत की जाएगी। स्थानों के

आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं मतदान केन्द्रों की सूची

का प्रकाशन 16 दिसम्बर प्रातः 10.30 बजे होगा। नामनिर्देशन पत्र प्राप्त

करने की अंतिम तिथि 23 दिसम्बर दोपहर 03ः00 बजे तक निर्धारित की गयी है।

नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा 24 दिसम्बर प्रातः 10ः30 बजे से किया जायेगा।

अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर दोपहर 3ः00 बजे तक है।

निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन

26 दिसम्बर अपरान्ह 03ः00 बजे के बाद किया जाएगा।

निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 26 दिसम्बर को प्रतीक आबंटन के तुरंत बाद किया जाएगा।

मतदान एवं मतगणना 9 जनवरी को

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु मतदान (यदि आवश्यक हो) 09 जनवरी 2023 सोमवार प्रातः 07ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक होगा। मतगणना मतदान केंद्रों पर 09 जनवरी को मतदान समाप्ति के बाद और यदि आवश्यक हो तो तहसील, खण्ड मुख्यालय पर 11 जनवरी 2023 बुधवार को अपरान्ह 03ः00 बजे से होगा। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 12 जनवरी 2023 को प्रातः 09ः00 बजे से जिला पंचायत सदस्य हेतु जिला मुख्यालय में एवं जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच के लिए खण्ड मुख्यालयों में होगी।