दुर्लभ वन्य जीव पैंगोलिन की तस्करी, दंपति समेत 5 गिरफ्तार

CG News Today



भानुप्रतापपुर। pangolin smuggling भानुप्रतापपुर में  पैंगोलिन की तस्करी करते हुए दंपति समेत 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. वन विभाग को सूचना मिली थी कि कोयलीबेड़ा इलाके से कुछ लोग पेंगोलिन को तस्करी कर उसे बेचने ले जा रहे हैं, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर तस्करों से एक पेंगोलिन बरामद कर सभी को पकड़ लिया है।

pangolin smuggling  पुलिस ने एस मामले में अब तक पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है, वहीं सभी से पूछताछ की जा रही है ताकी इस मामले में शामिल अन्य की भी गिरफ्तारी हो सकें। सूचना पर विभाग की टीम लगातार पीछा करते हुए भानुप्रतापपुर के खण्डी नदी के पास एक कार में सवार 5 आरोपियों से जिंदा पेंगोलिन जब्त किया गया। इसमें शामिल मुख्य आरोपी देवानंद कालीपद, राजेंद्र राजपूत धनवीर ये तीनों पालारास सुकमा निवासी है आरोपियों में एक ने इंजीनियर,एक ड्राइवर है।

pangolin smuggling  बता दें कि, पैंगोलिन एक दुर्लभ जीव है इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बहुत मांग है इसका बाजार मूल्य 12 से 15 लाख रुपए हो सकता है इसका मांस एवम इसकी शैल को उपयोग दवा के लिए किया जाता है।