कोतबा:- अयोध्या में विवादास्पद बाबरी ढांचा विध्वंस की बरसी पर बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी एवं विश्व हिंदू परिषद कोतबा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भव्य रैली निकाल कर हर चौक चोराहों मंदिरो के सामने सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर शौर्य दिवस मनाया। धर्मनगरी कोतबा में शौर्य दिवस कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीराम की आरती उतारकर हिंदूत्व की रक्षा का संकल्प लिया।जिसके बाद नगर की हृदयस्थली राम मंदिर पारा में स्थित राम मंदिर में भगवान राम की पूजा अर्चना कर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ आरती किया गया।
विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल व दुर्गावाहिनी कोतबा द्वारा आयोजित रैली राम मंदिर से परशुराम चौक,बस स्टैण्ड, हनुमान मन्दिर ,रायगढिया चौक, कारगिल चौक स्थित हनुमान मंदिर से कारगिल चौक झिंगरेलपारा,तिलगोड़ा प्राँगण होते हुए पुनः राम मंदिर पहुंच कर समापन किया गया। रैली हर चौक चौराहों मंदिरों के सामने बीच सड़क में खड़े हो कर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।बजरंग दल के संयोजक टिकेश्वर शर्मा ने कहा कि मुगल शासन काल में बाबर के सेनापति मीरबाकी ने उज्जौनी नरेश विक्रमादित्य मौर्य द्वारा स्थापित अयोध्या स्थित श्रीराम जन्म भूमि पर बने मंदिर को ध्वस्त कर दिया था और वहां कथित मस्जिद के गुंबद बना दिए थे। जिसे 6 दिसंबर 1992 हिंदू समाज ने अपनी ढहा दिया था। तभी से हिंदू समाज इस 6 दिसंबर के दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाता आ रहा है। विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री राजेश बंजारा ने कहा कि किसी भी उद्देश्य की पूर्ति के लिए संगठित होना जरूरी है। इसलिए हम सभी जाति पात की भावना से ऊपर उठकर हिंदुत्व की भावना लेकर समाज के कार्य करें। जाति पांति का भेदभाव मिटाकर सकल हिंदू समाज की एकता और सामाजिक समरसता का वातावरण बनाने की दिशा में कार्यकर्ताओं से सक्रिय प्रयास करने की अपील की। शौर्य दिवस के कार्यक्रम के बाद आराध्य भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
munadi news jashpur