दो दिवसीय दृष्टिहीन राष्ट्रीय महा सम्मेलन

CG News Today



राजनांदगांव। Louis Braille Birthday Special : राजनांदगांव शहर की सेवाभावी संस्था संस्कार श्रद्धांजलि द्वारा ब्रेल लिपि के आविष्कारक सर लुईस ब्रेल की जयंती के अवसर पर दो दिवसीय दृष्टिहीन राष्ट्रीय महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में देशभर के विभिन्न राज्यों से लगभग 200 दृष्टिबाधित शामिल हुए हैं।

दृष्टिबाधिततों को एक मंच पर लाकर नई दिशा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष संस्था द्वारा दृष्टिबाधितों का राष्ट्रीय सम्मेलन  किया जाता है। वर्ष 2006 से आयोजित राष्ट्रीय दृष्टिबाधित कार्यक्रम का आज शुभारंभ हुआ। इस महासम्मेलन के अवसर पर देशभर के विभिन्न राज्यों से लगभग 200 दृष्टिबाधित शामिल हुए हैं।

शहर के महेश्वरी भवन में आयोजित इस महासम्मेलन में अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार और पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना ने शिरकत की।

इस दो दिवसीय राष्ट्रीय महासम्मेलन में  विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वहीं गीत संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। आयोजन को लेकर संस्कार श्रद्धांजलि संस्था से जुड़ी खुशी सोनछात्रा ने बताया कि इस राष्ट्रीय महासम्मेलन का आयोजन वर्ष 2006 से किया जा रहा है। जिसमें देशभर के दृष्टिबाधित शामिल होते हैं।

बता दें कि शहर की सेवाभावी संस्कार श्रद्धांजलि संस्था लावारिस शवों को सद्गति देने का कार्य पिछले 2 दशकों से करती आ रही है। वहीं दृष्टिबाधितों के लिए राष्ट्रीय स्तर का आयोजन कर वे देशभर के दृष्टिबाधितों को अपने इस आयोजन में शामिल करते हुए उन्हें मार्गदर्शन और नई दिशा देने का प्रयास करती है। वहीं प्रतिवर्ष सर लुइस ब्रेल की जयंती के अवसर पर इस राष्ट्रीय महा सम्मेलन में शामिल होकर दृष्टिबाधित भी काफी उत्साहित होते हैं।