रायपुर । राजधानी रायपुर के अतंरराज्यीय बस टर्मिनल भाटागांव में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर का मुआयना करने मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी पहुंचे। इस हेल्थ शिविर में प्रदेश भर से आए यात्रियों और परिवहन व्यवसाय से जुड़े सैकड़ों लोगों ने अपना हेल्थ चेकअप कराया और स्वास्थ्य लाभ लिया।
नए बस टर्मिनल में आए दिन मारपीट गुंडागर्दी दादागिरी की शिकायतें, बस टर्मिनल में अब होगी सख्ती
तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया
इस दौरान जरूरत मंद लोगों को निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। राजधानी के बस टर्मिनल में बस ऑनर्स कॉनफेडेरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ एवं बस एंड कार ऑपरेटर्स कनफेडेरेशन ऑफ इंडिया ने संयुक्त रूप से इस शिविर का आयोजन किया।
रेलवे कर्मचारियों के लिये बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
अपोलो क्लिनिक रायपुर के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ने इस शिविर में अपनी सेवाएं दी। नवप्रीत गरचा, नवशरण गरचा, अजय सिंह गिल औऱ अभीनित शुक्ला के विशेष सहयोग ये शिविर सफलता पूर्वक आयोजित हुआ।
Mata Kaushalya temple: तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन