धर्मांतरण मामले में सियासत तेज, नारायणपुर जा रहे भाजपा नेताओं को रोका गया

CG News Today



नारायणपुर। भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल को पुलिस ने आज नारायणपुर जाने से रोक दिया। यह 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल बीते दिन नारायणपुर में हुई दो समुदाय के बीच हुई झड़प के बाद स्थिति का अवलोकन कर पार्टी को जांच रिपोर्ट देने नारायणपुर के लिए जा रहा था. बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में सांसद मोहन मंडावी पूर्व नेता केदार कश्यप महेश गागड़ा समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

 

बीजेपी ने किया विरोध –

 

जब अधिकारीयों ने बीजेपी के इस प्रतिनिधिमंडल को नारायणपुर जाने से रोका तब यह प्रतिनिधिमंडल बेनूर थाना के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गया. सांसद मोहन मंडावी, पूर्व नेता केदार कश्यप, और महेश गागड़ा रोके जाने से नाराज़ हो गए और नारायणपुर जाने की मांग करने लगे. इस दौरान उन्होंने भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धर्मांतरण को संरक्षण देने का आरोप लगया।

 

मौके पर पुलिस बल तैनात –

 

पिछले कुछ दिनों से नारायणपुर जिले में दो समुदाय के बीच जमकर बहस जारी है. जिसे देखते हुए नारायणपुर में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात हैं. सोमवार को प्रशासन ने दोनों समाज के बीच शांति बहाली के लिए बैठक बुलाई थी. लेकिन चर्च में तोड़फोड़ शुरू हो गई. ग्रामीण आदिवासियों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो आदिवासी पुलिस पर ही टूट पड़े. जिले के एसपी पर ही हमला हो गया था और वे घायल हो गए थे.  आज जिले में पुलिस जवानों की भारी संख्या में तैनात किया गया है. फिलहाल आज अब तक किसी प्रकार की हिंसा की खबरें नहीं आई हैं.

 

ये भी पढ़ें… अजय चंद्राकर ने लगाया आरोप, कहा- भाजपा नेताओं को नारायणपुर जाने से रोकना लोकतंत्र की हत्या