रायपुर। New Year Party नए साल के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस ने कानून व्यवस्था को तोड़ने वाले लोगों के लिए स्पेशल ऑफर निकाला है। इस स्पेशल ऑफर के तहत रायपुर पुलिस ने बकायदा पोस्टर भी जारी किया है। इस पोस्टर में रायपुर पुलिस ने लॉकअप के अंदर 1 दिन का मेहमान बनाए रखने की बात लिखी है।
बता दे कि, नया साल की रात यानी 31 दिसंबर 12 बजे के बाद से ही नए साल के जश्न का माहौल शुरू हो जाएगा। नए साल के महौल में शहर के अंदर काफी जश्न देखने को भी मिलता है। वहीं कई ऐसे भी लोग है जो बेखौफ होकर सड़कों पर वाहन दौड़ाते है। जिससे वो खुद की जान तो खतरे में डालते है सांथ ही सांथ दूसरों की जान को खतरे में डाल देते है। जिनपर लगाम लगाने छत्तीसगढ़ की राजधानी की पुलिस ने एक पोस्टर जारी कर खुली चेतावनी भी दी है।
रायपुर पुलिस ने नए साल के उपलक्ष में लॉकअप पोस्टर जारी करते हुए नया साल स्पेशल ऑफर दिया है, जिसमें लिखा है कि,,,
“इस स्पेशल ऑफर में”
“गाड़ी दौड़ाओ हुड़दंग मचाओ
खुद को हमारे साथ पाओ
नए साल की रात फर्श पर बिताओ”
“मेहमान बनो हमारा
लॉकअप में दिखेगा
पहाड़ों का नजारा”
बतादें कि नए साल के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने सभी क्लब होटल और ओपन पार्टी कराने वाले मालिकों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है जिसमें नई गाइडलाइन के अनुसार रात 12:30 बजे सभी पार्टियों और नए साल के जश्न को बंद करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही अगर किसी प्रकार से निजी स्थान पर अपराधिक गतिविधियां होती हैं तो उसमें मालिकों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है। पुलिस ने नए साल की तैयारी करते हुए राजधानी के चौक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाने की तैयारी कर रखी है जिससे कि किसी प्रकार से हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर नकेल कसी जा सके।