रायगढ़। नए साल की रात शहर के अलंकार गार्डन में चल रही पार्टी के दौरान डीजे बजाने से मना करने पर डॉक्टर के ऊपर गोली चलने की खबर सामने आयी. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी थी. लेकिन डॉक्टर के दिए बयान और जाँच में पुलिस को मिले सबूत कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. जिसने पुलिस को उलझन में डाल दिया हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नए साल की रात पुलिस को सुचना मिली कि कोतरारोड स्थित अलंकार गार्डन में चल रही पार्टी के दौरान डीजे बजाने से मना करने पर हुए विवाद के बाद डॉक्टर पी के पटेल के ऊपर किसी ने गोली चला दी. गोली डॉक्टर के हाथ पर जाकर लगी. घटना से लहू लुहान हालत में डॉक्टर कोतवाली थाना पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. हालांकि गोली किसने चलाई इस बात की अबतक कोई जानकारी नहीं है.
पुलिस को घटना पर शक –
वहीं पुलिस को घटना संदेहात्मक लग रहा है. क्योंकि घायल डॉक्टर जिस जगह पर गोली चलने की बात कह रहा है. वहां से गोली के निशान या खून के छींटे नहीं मिले हैं. बल्कि डॉक्टर के घर पर ही एक कमरे में गोली चलने के निशान और खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं. जिससे संदेह लगाया जा रहा है कि डॉक्टर ने खुद या किसी ने घर में ही उनके ऊपर गोली चलाई है.
फोरेंसिक टीम कर रही है जांच –
वहीं फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही घटना के संबंध में पूरी जानकारी स्पष्ट होने की बात कह रही है. बिलासपुर की फोरेंसिक विभाग की टीम मौके पर जाकर जांच कर रही है. टीम को होटल और डॉक्टर पटेल के घर का बारीकी से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही सायबर सेल और कोतवाली पुलिस की टीम होटल में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं।