नयी बाइक खरीदकर लौट रहा था युवक

CG News Today



गरियाबंद। गरियाबंद के एक शो रूम से बाइक खरीदकर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में (Biker Killed In Road Accident ) मौत हो गयी. राहगीरों के मुताबिक रायपुर की ओर से आ रही ट्रक से युवक की बाइक की भिड़ंत हो गयी, दोनों के बीच इतनी जोरदार टक्कर हुई कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने इसकी सुचना पुलिस को दी.

 

जानकारी के अनुसार, जिले के आलेखुटा का रहने वाला 28 वर्षीय युवक चम्पेश्वर धुर्व उर्फ़ चम्पू अपने जीजा छबीलाल धुर्व के साथ आज दोपहर धिकुड़िया से गरियाबंद बाइक खरीदने गया हुआ था. वापसी के दौरान गरियाबंद रायपुर नेशनल हाईवे में पैंटोरा के समीप रायपुर से आ रही ट्रक से उसकी मोटर साइकिल की भिंडत हो गई, जिसमें चम्पेश्वर धुर्व की मौके पर ही मौत हो गई.

 

Biker Killed In Road Accident

 

आनन-फानन में युवक को गरियाबंद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने चम्पेश्वर धुर्व को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हादसे में मृतक चम्पेश्वर धुर्व के परिजनों को इस संबंध में सुचना दी गई, जिसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा गया है. पुलिस ने बाइक को टक्कर मारने वाले ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया हैं.

 

 

ये भी पढ़ें…Death sentence for the killer of parents : मां-बाप के हत्यारे को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा तो कठघरे में ही बेहाश हो गया कातिल