रायपुर। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायक सावित्री मनोज मंडावी के रायपुर आगमन पर बड़े ही जोर शोर से उनका स्वागत किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से अमन मंडावी , रोहित प्रधान, आतीफ़ शेख , अजय गवली, मेहूल पर्पनी, बिक्का सिंह, चित्रांश ध्रुव ,शाश्वत ठाकुर, बिज्जू बंजारे, पुनेश्वर लहरे उपस्थित थे ।
बता दें कि इस उपचुनाव में सावित्री ने निर्णायक बहुमत से जीत हासिल की। बता दें इस सीट से भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम दूसरे स्थान और सर्व आदिवासी समाज की ओर से अधिकृत प्रत्याशी अकबर राम कोर्राम तीसरे नंबर पर रहे।
बता दें कि सावित्री का भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से पिछले 30 साल से नाता है। सावित्री के पति दिवंगत विधायक मनोज मंडावी विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय रहे हैं।
मनोज मंडावी को कांग्रेस ने पहली बार भानुप्रतापपुर से 1998 में प्रत्याशी बनाया था।
इससे पहले मनोज युवा कांग्रेस और छात्रसंघ की राजनीति में सक्रिय थे।
मनोज मंडावी युवा राजनीति से लेकर विधायक बनने और विधानसभा उपाध्यक्ष तक पहुंचने के दौरान भले ही क्षेत्र में सक्रिय थे, लेकिन घर पर मिलने वालों की समस्या सुनने का काम सावित्री करती थी।
सावित्री मंडावी पेशे से शिक्षक हैं। पति के आकस्मिक निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने उन पर भरोसा जताया और 30 साल तक खाली रहे इस क्षेत्र में अपनी जीत हासिल किया।