रायपुर। राजधानी में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद 6 महीने से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. थाना प्रभारी आमानाका के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी प्रदीप बोपाराय को उसके ठिकाने में दबिश देकर गिरफ्तार किया. आरोपी गुरसागर नगर टाटीबंध का रहने वाला हैं, जो की थाना आमानाका इलाके का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 6 महीने पहले पीड़िता के परिजनों ने आरोपी प्रदीप बोपाराय के खिलाफ आमानाका थाने में उनकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. पीड़िता के परिजनों के मुताबिक आरोपी नाबालिग को पिछले 1 साल से आमानाका स्थित एक लॉज में ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर प्रताड़ित कर रहा था.
ये भी पढ़ें… Wednesday Accidents : 1 घंटे के अंदर हुई दिल दहला देने वाली घटना, जानिए मामला
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 376(3) भादवि 4, 5-(ठ), 6 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी. नाबालिग के परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहा था.
आमानाका पुलिस टीम द्वारा आरोपी के संबंध में लगातार पतासाजी की जा रहीं थी, इसी दौरान पुलिस को आरोपी प्रदीप बोपाराय की आमानाका रायपुर में होने की जानकारी मिली. जिस पर टीम के सदस्यों ने सुचना के मुताबिक आरोपी प्रदीप बोपाराय को उसके ठिकाने में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें… क्राइमधानी बनी दिल्ली! दोस्ती से मना करना युवती को पड़ा भारी, दरिंदगी का वीडियो आया सामने…