नारायणपुर में भिड़े दो गुट, पथराव के बाद शांति बहा

CG News Today



नाराणयपुर। प्रदेश के नारायणपुर जिले से बड़ी खबर निकल सामने आ रही हैं, जहां ऐड़का गांव में दो गुटों के बीच धर्मांतरण को लेकर उपजे विवाद के बाद स्थिति तनावपूर्ण बानी हुई हैं. कुछ देर पहले दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चले, इस दौरान शांति बहाल कराने पहुंचे नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनके सर पर चोट लगी हैं जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया है.

 

 

जानिए क्या हैं पूरा मामला –

 

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले नारायणपुर जिले के ऐड़का गांव में ईसाई समुदाय के कुछ लोगो और गांव वालो के बीच धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद शनिवार की रात लाठी-डंडे और पारंपरिक हथियार से लैस कुछ लोग ने गांव में घुसकर घरों में सो रहे आदिवासियों को घर से निकालकर उनसे मारपीट की.

 

दूसरे दिन गांव वालों ने इस मामले को लेकर ऐड़का थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पास के ही गोर्रा गांव में सामाजिक बैठक रखी गयी थी. ग्रामीणों का आरोप हैं की इसी दौरान बड़ी संख्या में ईसाईयों की भीड़ ने गांव वाले से मारपीट की. इस घटना की सुचना मिलते ही ऐड़का थाना प्रभारी तुलेश्वर जोशी अपनी टीम के साथ मौके पर पहंचे.

 

इस दौरान दोनों पक्षों के बीच स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई थी. थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास भी किया. लेकिन हमलावरों ने उनकी बात नहीं सुनी और पुलिस पर भी हमला कर दिया. इस झड़प में थाना प्रभारी और कई ग्रामीण भी घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया .

 

 

 

ग्रामीणों का आरोप –

 

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ईसाई मिशनरियों की अनैतिक गतिविधियों के शुरू होने से पहले इस पूरे क्षेत्र में शांति का माहौल था. सभी ग्रामीण आपस में मिलकर रहते थे. मिशनरियों के धर्मांतरण की गतिविधियों को अंजाम दिए जाने के बाद पूरे क्षेत्र में वैमनस्यता बढ़ गई है. ईसाई समाज जनजातियों की रूढ़ि, परंपरा, रीतियों और देवी देवताओं का अपमान कर रहा है. कई बार ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक तनाव की स्थिति बन चुकी है. ईसाइयों की इन अवैध गतिविधियों के कारण बस्तर में जनजातीय समाज के भीतर ही मनमुटाव पैदा हो रहा है. इस वजह से ना सिर्फ समाज टूट रहा है बल्कि परम्पराओं का भी हनन हो रहा है.

 

 

 

 

मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात –

 

इस मामले में सर्व आदिवासी समाज ने आज नारायणपुर बंद की अपील की थी. जिसे देखते हुए पुलिस ने भरी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी हैं . इसी दौरान बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने चर्च में पथराव कर दिया। इस दौरान मौके पर शांति बहाल कराने एसपी सदानंद कुमार पर भी किसी ने हमला कर दिया जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आयी हैं. उनके सर पर टांके भी लगाए गए हैं. फिलहाल, उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है, इधर हालात को देखते हुए आईजी सुंदर राज पी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।