नालंदा परिसर में सदस्य्ता के लिए बढ़ा वेटिंग लिस्ट, 26 सौ का आकड़ा किया पार

CG News Today



रायपुर. राजधानी रायपुर में सिविल सर्विसेज और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अगर आप भी नालंदा परिसर में सदस्यता लेना चाहते हैं तो जरा ठहर जाइए। यहां की सदस्यता लेने के लिए आपको महीनों वेट करना पड़ सकता है। क्योंकि वर्तमान वेटिंग लिस्ट लगभग 26 सौ से अधिक है।  इस लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए युवा पिछले कई महीनों से वेट कर रहे हैं। लंबी वेटिंग लिस्ट देखकर पिछले महीने नवंबर में 223 लोगों को सदस्यता दी गई इसके बावजूद भी अभी ही इतनी वेटिंग है।

नालंदा में मिलता है पढ़ाई के अनुकूल माहौल

नालंदा परिसर का शांत और खुशनुमा माहौल पढ़ाई के लिए अनुकूल बनाता है। इसलिए प्रदेश के युवाओं को संघ लोक सेवा आयोग समेत अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए यहां से तैयारी करना चाहते हैं। 6 एकड़ में फैला यह परिसर और वर्ल्ड क्लास भवन अभियर्थियों की अपने ओर आकर्षित करता है। बता दें कि मौजूदा समय में लगभग 24 सौ लोग पंजीकृत हैं वही लगभग 8000 लोग पिछले 4 साल में पंजीकृत हुए हैं । यहां हर दिन लगभग 1000 से अधिक लोग तीनों शिफ्ट में पढ़ाई कर रहे हैं । 24 घंटे और सातों दिन संचालित होने वाला देश का अनूठा शैक्षणिक संस्थान है। यहां सदस्यों को कौशल मनी के रूप में 26 सौ रुपये और प्रतिमा 500 रुपए देना पड़ता है।

1000 लोग एक साथ कर सकते हैं अध्यययन

नालंदा परिसर में ऑक्सी रीडिंग जोन में पढ़ने के लिए इंडोर और आउटडोर रीडिंग की व्यवस्था की गई है। इसमें एक समय पर 1000 लोग अध्ययन कर सजते हैं। इंडोर अध्ययन के लिए जी प्लस टू टॉवर बनाया गया है जिसे ‘यूथ टॉवर’ नाम दिया गया है। इस टॉवर के भूतल में लाइब्रेरी बनायी गई है, जहां विभिन्न विषयों की 50 हजार पुस्तकें मौजूद है