रायपुर। placement employees छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ ने आज अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदेश भर के 14 नगर पालिक निगम, 43 नगर पालिका परिषद एवं 113 नगर पंचायतों कुल 170 नग निकायों में कार्यरत समस्त प्लेसमेंट कर्मचारी आज हजारों की संख्या में रायपुर के बूढ़ा तलाब धरना स्थल में इकट्ठा होकर सरकार का ध्यानाकर्षण किया।
placement employees उनका कहना है कि भूपेश सरकार सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि, नियमित करेंगे लेकिन आज चार साल हो गए नियमितीकरण नही किया । जिसके चलते तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आज प्रदर्शन कर रहे है । इसके बावजूद भी सरकार हमारी मांगो पर विचार नही करती तो उग्र पर्द5 सरकार के खिलाफ किया जाएगा ।
कर्मचारियों की तीन सूत्रीय मांग-
1.समस्त नगरीय निकायों से प्लेसमेंट / ठेका प्रथा को समाप्त कर, प्लेसमेंट कर्मचारियों का नगरीय निकायों में समायोजन किया जावे।
2. नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को नियमित किया जावे तथा नियमिती तक 62 वर्ष की आयु तक नौकरी की सुरक्षा प्रदान की जावे ।
3. नगरीय निकायों में कार्यरत किसी भी प्लेसमेंट कर्मी को सेवा से पृथक न किया जाये।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी सरकारी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर काफी दिनों का हड़ताल पर रहे हैं। इसके कई दिनों बाद उनकी मांगों को पूरा किया गया था। अब देखना होगा कि इन कर्मचरियों की मांग कब तक पूरी होती है।