नेक कार्य के लिए बढ़े हाथ, अग्रवाल परिवार ने पांच कंप्यूटर किया दान

CG News Today



 

रायपुर। रायपुर शहर की सामाजिक संस्था कुछ फर्ज़ हमारा भी जो समाजसेवा के भिन्न क्षेत्र में कार्यरत हैं विगत पांच वर्षों से असहायों की देखभाल , भोजन वितरण और जरुरतमंदों की शिक्षा के क्षेत्र में काम करते आ रही है।  जिसमें वर्तमान 2 वर्षों से मुख्य रूप से जरूरतमंद बालिकाओ और महिलाओं को निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करते आ रही है । जिससे वह स्वयं रोजगार प्राप्त कर सके और परिवार की विकास कर सकें ।

जगदलपुर में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहीं सामाजिक संस्थाएं

इन कार्यों को देखते हुए शहर की महत्वपूर्ण इकाई अग्रवाल चैनल मिल्स ने अपने दस वर्ष पूर्ण होने की खुशी में पांच नए कम्प्यूटर संस्था को प्रदान किये , ताकि ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं और महिलाओं को इसका लाभ मिल सके व और अधिक लाभार्थी इसका लाभ उठा सकें।
बता दें की संस्था कुछ फ़र्ज़ हमारा भी ऐसे कई संस्थाओं से मिलकर नेक कार्य कर रहे हैं।

गरीब महिलाओं को दिया जाता है प्राथमिकता

संस्था के संस्थापक नितिन सिंह राजपूत ने बताया की हम हमलोग लगातार दो साल से कम्प्यूटर का कोर्स करवा रहे हैं। इसमें गरीब आवर आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को प्राथमिकता दिया जाता है। उन्होंने सभी से की अगर आपकी नज़र में ऐसी कोई महिला या बालिका हो जो जरूरतमंद हो जिन्हें कम्प्यूटर सीखना हो उन्हें आप राधा स्वामी नगर भाटागांव भेज सकते हैं या इस मोबाईल नम्बर 8770375877 पर काल कर सकते हैं। उन्हें निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जाएगी।

छत्तीसगढ़ में सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं को फ्रंट लाइन वर्कर की सूची में न डालना दुर्भाग्यजनक