रायपुर। राजधानी रायपुर में नये साल के जश्न की जोरो-शोरो से तैयारियां चल रही है पार्टी प्लान किये जा रहे है। इसी पार्टियों में सप्लाई करने के लिए लायी गई ड्रग के साथ 3 पैडलर गिरफ्तार किये गए है।
अम्बुजा मॉल के सामने हाइप्रोफ़ाइल MDM पाउडर और LSD ड्रग के साथ कार सवार 3 युवक-युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस मामल में सभी रायपुर निवासी बताये जा रहे है।
इस मामले में शहर के 8 से 10 युवक-युवतियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में मुम्बई से बाय ट्रैन रायपुर में नए साल की पार्टियों में सप्लाई करने के लिए ड्रग लाना स्वीकार किया है। मामले में रायपुर सायबर सेल की बड़ी कार्रवाई जारी है।
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?