न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी जोरों पर, उपहारों से सजे राजधानी के बाजार

CG News Today



  रायपुर। इन दिनों राजधानी रायपुर में क्रिसमस और न्यू ईयर की धूम देखने को मिल रही है। रविवार को क्रिसमस के अवसर पर शहर का बाजार गुलजार रहे।  बाजार में इस दौरान खरीदारी करने आए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।  बता दें कि फेस्टिवल को देखते हुए मार्केट में सेल ऑफर की धुम भी बड़े जोरो पर होती है।

ऐसे में क्रिसमस और न्यू ईयर का डिस्काउंट और सेल ऑफर चल रहा है ,वहीं लोग 2022 को अलविदा कहने और 2023 का वेलकम करने के लिए पूरी तरह से तैयारी में लगे हुए हैं।

इसके साथ ही बाजार और मॉल भी इस वक्त को भुनाने के लिए पूरी तरीके से तैयार दिख रहा है।

अगर आप भी इस खुशी के मौके को और ज्यादा खुशनुमा बनाना चाहते हैं तो  इन दिनों आप भी  शॉपिंग कर सकते है। क्योकिं आपके पास यह अच्छा मौका है। अभी 10 से  अपटू 70 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है।  इसमें कपड़े से लेकर फुटवेयर और खान पान शामिल है ।

जो 25 दिसंबर से लेकर न्यू ईयर आने तक चलने वाला है। शहर के कई ऐसे मॉल हैं, दुकान हैं , जहां हर चीज में डिस्काउंट मिल जाएगा।

फिर चाहे वो फूड मेन्यू हो या फिर ड्रिंक्स या फिर लेडीज़ पार्टी आपको किसी न किसी चीज़ में डिस्काउंट तो मिल ही जाएगा।