कांकेर। State level program held in Pakhanjur कांकेर जिले का आख़री छोर हमेशा से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के नाम से जाना जाता है नक्सली हमले की खबरों से यहां की पहचान बनी रहती है, लोग इस क्षेत्र को लेकर तरह-तरह की डर की बाते करते रहते है, पर इस बीच बात ये भी है कि कांकेर जिले का सबसे खूबसूरत मैदान पखांजुर स्थित है जहाँ सालों से कोई खेल नहीं हो रहा था इस बीच यहां राज्य स्तरीय कई प्रकार के खेल ही नहीं बल्कि संस्कृतिक कार्यक्रम में संगीत नृत्य के अलावा मॉडलिंग, एक्टिंग जैसे कार्यक्रम को भी शामिल किया गया है।
State level program held in Pakhanjur पूरे राज्य से आये लोगों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। यहाँ कार्यक्रम चाणक्य वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है, कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले 8 जनवरी को सुभाष स्टेडियम में होना है जिंसमे मुख्य रूप से मुंबई और छत्तीसगढ़ के फ़िल्म कलाकार शामिल हो रहे है यहाँ कार्यक्रम का शुभारंभ पखांजुर SDM मनीष साहू द्वारा किया गया वही अगले दिन क्रिकेट खेल का उद्घाटन पखांजुर न्यायाधीश रवि कश्यप द्वारा किया गया, मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि निश्चित रूप से ऐसे कार्यक्रम से स्थानीय लोगो के प्रतिभा को पहचान मिलेगी और आगे अपना भविष्य भी बेहतर बना सकते है।
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?