Chhattisgarh Raigarh Crime : पड़ोसी के घर टमाटर मांगने जा रही थी पत्नी, पति ने मना किया, नहीं मानी तो डंडे से पीट-पीट कर मार डाला
Chhattisgarh Raigarh Crime : रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पति ने अपनी पत्नी की
https://aajkijandhara.com/jaipur-rajasthan-accident-news/
सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसे पत्नी का पड़ोसी के
घर टमाटर मांगने जाना पसंद नहीं था. जब पत्नी नहीं मानी
तो आरोपी पति ने डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी.
यह पूरा मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र के भीडीमुड़ा गांव का है.
दरअसल, भगत राम 50 साल तक अपनी पत्नी दिलो बाई
अगरिया के साथ गांव भेड़ीमुड़ा के सुवासुपारा में 45 साल तक रहे.
बीते मंगलवार 6 दिसंबर की रात मैंने अपने पति से कहा कि
मैं दिलो बाई की चटनी बनाने के लिए पड़ोसी के यहां से
टमाटर ला रही हूं. भगतराम की यह बात सुनकर मृतका के
पति ने उसे मनाना शुरू कर दिया और इसी बात को लेकर
दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। कुछ ही देर में भगत
राम दोनों के बीच हाथापाई में जमीन पर गिर पड़े,
जिसके बाद गुस्से में भगत राम घर के बाहर से लाठी
लेकर आए और अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया.
आरोपियों की पिटाई से महिला के सिर में गंभीर चोटें आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना के बाद मृतका के ससुर ने लैलूंगा थाने में शिकायत दर्ज करायी.
शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ लैलूंगा थाने में हत्या का मामला दर्ज कर आज सुबह न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।