पदयात्रा में शामिल होने कोंडागांव के कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी अध्यक्ष को सौंपा आमंत्रण पत्र



कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम 26 सितंबर से कोंडागांव से माँ दन्तेश्वरी के पावन धाम दंतेवाड़ा तक छत्तीसगढ़वासियों की खुशहाली उन्नति और विकास की मंगलकामना लेकर पदयात्रा करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव के प्रतिनिधि मंडल ने आज सर्किट हाउस कोंडागांव पहुंचकर छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को भी मोहन मरकाम के पदयात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया।

विदित हो कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3570 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे राहुल गांधी के साथ चर्चा करते हुए कह रहे थे कि कोंडागांव से दंतेवाड़ा तक पिछले पांच वर्षो से पदयात्रा करते आ रहे हैं जिसमें 1 दिन में लगभग 50 किलोमीटर की यात्रा करते हैं और 3 से 4 दिन में दंतेवाड़ा पहुंच जाते हैं। जिस पर अरुण साव ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि मोहन मरकाम झूठ बोल रहे है इसी तारतम्य में आज जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव को कोंडागांव से दंतेवाड़ा तक किये जा रहे धार्मिक पदयात्रा के लिए आमंत्रण पत्र सौंपा और उनसे निवेदन किया है की पदयात्रा में शामिल होकर वे भी माँ दन्तेश्वरी से प्रदेश व प्रदेशवासियों की खुशहाली उन्नति व विकास की मंगलकामना करें साथ ही अपनी शंका को भी दूर कर ले लेकिन अरुण साव जी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ना ही आमंत्रण को स्वीकार किया है अब देखना यह है कि वे इस धार्मिक पदयात्रा में शामिल होंगे या नहीं ।

प्रतिनिधि मंडल में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान, जिला महामंत्री गीतेश गांधी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष तरुण गोलछा, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष तबस्सुम बानो, शकूर खान, मीडिया प्रभारी रितेश पटेल, रंजीत गोटा, प्रवीण मिश्रा, गीतेश बघेल, आईटी सेल प्रदेश सचिव निश्छल लाहोरिया, विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र दीवान आदि उपस्थित रहे ।