जशपुरनगर:-छ.ग. सहायक शिक्षक फेडरेशन फरसाबहार के द्वारा आज दिनाँक 23/01/2023 को नवपदस्थ विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री दुर्गेश देवांगन का फूल व गुलदस्ता भेंट कर सादर स्वागत किया गया. बीईओ ने शिक्षकों का धन्यवाद करते हुए सदैव परस्पर ताल मेल बैठाकर विकास खँड की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने तथा सभी कार्य को समय पर पूर्ण करने की बात कही ।श्री देवांगन ने हमेशा शिक्षक हित मे कार्य करने का आश्वासन देते हुए सभी शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी का पालन करते हुए अध्यापन कार्य पूर्ण करने और बच्चों के साथ आत्मीय संबंध बना के रखने के साथ- साथ शालाओं में वृक्षारोपण कर प्रकृति को संवारने की अपील की।स्वागत दल मे सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री टीकेश्वर भोय ,जशपुर जिलाध्यक्ष श्री अजय गुप्ता,सचिव श्री उत्तम पैंकरा ,कोषाध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर निषाद,मुख्य सलाहकार संपत्ती साय पैंकरा ,संगठन सचिव आनंद राम ,महामंत्री श्रीमती सिंधू पैंकरा विकास खंड फरसाबहार अध्यक्ष नरेश यादव ,सचिव खुशानंद पैंकरा,कोषाध्यक्ष भजन प्रसाद साय,महामंत्री सुमंत सिंह,सदस्य निरंजन राम ,सदस्य मनराज चौहान,बारो संकुल अध्यक्ष गोकुल प्रसाद साय,फरसाबहार संकुल अध्यक्ष खेमराज सिंह ,सहसपुर संकुल अध्यक्ष ओमप्रकाश परहा,श्रीमती सुशीला भगत ,रविन्द्र साय आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ सम्मिलित रहे।
munadi news jashpur