रायपुर। Pariksha Pe Charcha पीएम मोदी आज “परीक्षा पे चर्चा” करेंगे। छत्तीसगढ़ की एक शिक्षिका व दो छात्र पीएम मोदी से बात करेंगे। सुबह 11 बजे से पीएम मोदी छात्रों से चर्चा करेंगे। बस्तर से छात्र रूपेश कश्यप, राजनांदगांव से छात्रा रश्मि प्रजापति पीएम से बात करेंगी। धमतरी की शिक्षिका ज्योति मगर भी पीएम से चर्चा करेंगी।
200 छात्र और शिक्षक होंगे शामिल
इस प्रोग्राम में 200 छात्र और शिक्षक शामिल होंगे. इनमें कला उत्सव प्रतियोगिता के लगभग 80 विनर्स और देश भर के 102 छात्र और शिक्षक शामिल हैं. इसके अलावा, देशभर के छात्र, शिक्षक और अभिभाक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ देख सकते हैं.
कहां देख सकते हैं Pariksha Pe Charcha
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, परीक्षा पे चर्चा 2023 में बोर्ड परीक्षा के छात्रों के साथ बातचीत करेंगे. यह कार्यक्रम नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे होगा. पीपीसी 2023 प्रतियोगिता के विजेताओं को वहां प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा. इस कार्यक्रम का शिक्षा मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और अन्य द्वारा ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके अलावा शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट education.gov.in पर इन सभी लाइव ब्रॉडकास्ट के लिंक हैं.