कांकेर। Bhanupratappur by-election भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के खिलाफ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने झारखंड के टेल्को थाना में दर्ज दुष्कर्म के मामले को उजागर करते पीड़िता का भी नाम उजागर कर दिया था। बता दें कि, इसी मामले में भाजपा ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी।
Bhanupratappur by-election इसमें अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कांकेर एसपी को नोटिस भेजा है। इसके साथ ही मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई कर इसकी तीन दिन के अंदर रिपोर्ट आयोग भेजने कहा है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की रजिस्ट्रार अनु चौधरी ने इसे संज्ञान में लेते हुए 25 नवंबर को एसपी कांकेर को एक पत्र भेजा है। जिसमें भाजपा के चारामा मंडल द्वारा आयोग को भेजी गई।
Bhanupratappur by-election शिकायत का उल्लेख करते कहा गया है कि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रेस वार्ता के दौरान दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग बालिका का नाम सार्वजनिक किया है। इसके साथ ही भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ झूठे आरोप लगा उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है। आयोग ने इस संबंध में पीड़िता की पहचान की गोपनियता सुनिश्चित करते हुए प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई करने तथा रिपोर्ट आयोग को भेजने कहा है।