रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मसला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। अब इस मामले में सरकार और राजभवन के बीच तकरार की स्थिति लगातार बनी हुई है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जन अधिकार रैली को 70 समुदायों के प्रमुखों ने समर्थन मिलने की बात कही है।
आरक्षण पर जवाब देने से बच रही है कांग्रेस, दाल में कुछ काला है: भाजपा
आदिवासी आरक्षण को लेकर राज्यपाल के पास लंबित विधेयकों के मुद्दे पर कांग्रेस रैली का आयोजन करेगी। आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा। कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि उन्होंने विभिन्न समुदायों के प्रमुखों के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और व्यक्तिगत चर्चा की। उन्होंने कहा था कि वे रैली में हिस्सा लेंगे।
आरक्षण मुद्दे पर सदन में हंगामा, कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित
मोहन मरकाम ने कहा कि आरक्षण संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करने से युवाओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है। मरकाम ने कहा कि रैली में 90 विधानसभा और 307 प्रखंडों के कांग्रेस कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। इसको लेकर राजधानी में पुलिस के जवान यातायात व्यवस्था सुधारने सैकड़ों जवान तैनात रहेंगे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 1000 से 1200 जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
आरक्षण मुद्दे पर सदन में हंगामा, कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित
आरक्षण पर जवाब देने से बच रही है कांग्रेस, दाल में कुछ काला है: भाजपा