पुलिस जवानों के साथ नववर्ष मनाने पहुंचे मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, 10 नवनिर्मित थानों का किया वर्चुअल लोकार्पण

CG News Today



रायपुर। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल आज नए साल के अवसर पर रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित नववर्ष मिलन समारोह में शामिल हुए. पुलिस विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 10 नवनिर्मित थानों का वर्चुअल लोकार्पण भी किया.

 

 

बता दें की, हर साल की तरह इस साल भी पुलिस विभाग की ओर से नववर्ष मिलान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की.

मुख्यमंत्री ने समरोह के दौरान अपना संबोधन देते हुए कहा कि, ”पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के साहस, समर्पण और बहादुरी से बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में सड़क, पल-पुलिया निर्माण संभव हो सका है। बस्तर इलाके में नक्सली अब छोटे से क्षेत्र में सिमट कर रह गए हैं। हमारे जवानों ने आदिवासियों और वनवासियों का विश्वास जीतने में सफलता पाई है।”

वहीं, दन्तेश्वरी फाइटर्स की सुनैना पटेल से चर्चा कर उन्‍होंने कहा कि, ”लोगों से उनकी भाषा मे बात करें, इससे अपनापन बढ़ेगा। सुनैना ने बताया अब बस्तर अंचल में लोग पुलिस कैम्प खोलने की मांग करते हैं।”

 

नववर्ष मिलान समारोह : 10 नवनिर्मित थानों का वर्चुअल लोकार्पण

इस दौरान CM भूपेश बघेल ने 10 नवनिर्मित थानों का वर्चुअल लोकार्पण किया। पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा प्रत्येक थाने का निर्माण ढाई करोड़ रुपए की राशि से किया गया है। साथ ही मुख्यसचिव को अंदरूनी इलाकों में कैंप लगाकर राशनकार्ड, आधार कार्ड, वनाधिकार पत्र बनवाने का निर्देश भी दिया गया है।

 

पुलिस विभाग द्वारा आयोजित इस नववर्ष मिलान समारोह में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक विकास उपाध्याय, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा भी उपस्थित हैं।