प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक आज, कई मुद्दों पर होंगी चर्चा

CG News Today



रायपुर। State Congress Committee Meeting प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक आज होने जा रही है। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। प्रभारी बनने के बाद कुमारी शैलजा पीसीसी की पहली बैठक में शामिल होंगी। बैठक सुबह 10:30 बजे राजीव भवन में आयोजित होगी।

State Congress Committee Meeting  इस बैठक में कांग्रेस के महाधिवेशन और हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर चर्चा होगी। प्रदेश प्रभारी विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा कर दिशा निर्देश जारी करेंगी।

बता दे कि, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा कल देर शाम रायपुर पहुँची। जहां उनका बाजे-गाजे और ढोल नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्रीगण समेत दिग्गज स्वागत करने पहुंचे थे। प्रभारी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम लगा था।

State Congress Committee Meeting  इस मौके पर प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, उत्साह और उमंग के साथ सभी ने स्वागत किया इसके लिए उनका धन्यवाद करती हूं। प्रदेश में नई उमंग और नया उत्साह है, राहुल गांधी ने भी जो संदेश दिया है उसका उत्साह भी कोने-कोने तक पहुंच रहा है।

State Congress Committee Meeting  आगे कहा कि, केंद्रीय नेतृत्व की ओर से जिम्मेदारी दी गई है, 4 साल हमारी सरकार ने ऐसा काम किया है जो देश में कहीं भी नहीं हुए हैं। पिछली सरकार का भ्रष्टाचार भी सरकार ने उजागर किया है। चुनाव में महज 1 साल है हमारी पार्टी नीचे जमीन में उतर कर काम कर रही है,,एक और सरकार का काम और दूसरी और पार्टी के कार्यकर्ताओं का काम है, सरकार का काम जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। सभी के सहयोग से यहां काम होगा और प्रदेश की जनता आगामी समय में भी कांग्रेस को चुनेगी।

Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?