प्रदेश में बढ़ रहे ‘Minor Criminal’ हत्या और लूट के वारदात को दे रहे अंजाम

CG News Today



रायपुर ।  राजधानी रायपुर में ‘Minor Criminal’ यानि की नाबालिगों द्वारा किए जा रहे अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। आए दिन हत्या, चोरी, लूट की वारदात को अंजाम देने वाले कोई शातिर बदमाश नहीं कोई उम्रदराज व्यक्ति नहीं बल्कि नाबालिग युवक है । लगातार नाबालिग (Minor Criminal) क्राइम में  शामिल होते जा रहे हैं।  यह समाज के लिए बड़ी मुसीबत बनती जा रही है।  टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक युवक पर कुछ बदमाशों ने चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया और वो आरोपी नाबालिग है।  जिस युवक पर हमला किया गया उसे गंभीर अवस्था में  इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इधर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है। इसमें से एक आरोपी ने इंटरनेट मीडिया में चाकू के साथ फोटो भी डाल रखी है। पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें…

नाबालिग ने पहले देखा पोर्न, फिर मासूम का किया रेप और कर दी बेरहमी से हत्या

चाकू से किया हमला

बता दें कि टिकरापारा थाना में रावतपुरा कालोनी निवासी अंक मूर्ती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थी ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग बजे उसका भाई प्रियांश मूर्ती दुकान के पास खड़ा था। उसी समय मोहल्ले का गबरू और उसका साथी अनिस आए और पुरानी बातों को लेकर प्रियांश से विवाद करने लगे। मना करने पर गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद अपने पास रखे चाकू से गाल और पीठ में हमला कर दिया। जिससे प्रियांश लहुलुहान हो गया। बेहोश होकर वहीं गिर गया।

पुलिस कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान

प्रियांश को ईलाज के लिए मठपुरैना स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका ईलाज जारी है। बहरहाल पुलिस प्राथमिक जांच में सामान्य मारपीट की धारा लगाई थी उसके बाद कहीं न कहीं सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े होने लगा कि आखिरकार इतने गहरे जख्म होने के बाद भी मामूली धाराएं लगाई गई थी पुलिस अब धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।