नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली स्थित PM निवास में मुलाकात की. इस मुलाकात में सीएम बघेल ने पीएम की माताजी हीराबाई के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. इस दौरान दोनों के बीच छत्तीसगढ़ में विकास कार्य और कई लंबित मुद्दों पर चर्चा हुई.
जानकरी के लिए बता दें कि, इस मुलाकात के लिए सीएम कल रायपुर से रवाना हुए थे, आज दोपहर करीब 12.30 बजे सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की.
करीब 1 घंटे चली इस मुलाकात के दौरान पुरानी पेंशन बहाली, छत्तीसगढ़ के विकास कार्य समेत कई लंबित मुद्दों पर सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित कराया.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel और देश के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के बीच लंबी मुलाकात।
लगभग 1 घंटे तक चली बातचीत। pic.twitter.com/c2XrCY0i7i— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 31, 2022
गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों की रुकी हुई पेंशन की राशि को लेकर कहा था कि वो हर हाल में इसे केंद्र से लेकर रहेंगे. बघेल ने इस राशि की वापसी की मांग को लेकर पीएम और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को खत भी लिखा था.
बीते दिन हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में पुरानी पेंशन योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि यदि केंद्र सरकार राज्य के कर्मचारियों को उनकी रुकी पेंशन अंशदान के 17 हजार 500 करोड़ रूपए वापस नहीं करती है, तब भी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें…शिक्षा में साइबर सेफ्टी पर धमतरी के चार व्याख्याता को मिला प्रशिक्षण
राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद प्रवक्ता मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया को दिए साक्षात्कार के दौरान बताया कि प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को एक अप्रैल 2022 से ही छत्तीसगढ़ सामान्य भविष्य निधि का सदस्य माना जाएगा.
एक नवंबर 2004 या उसके पश्चात नियुक्त तिथि से 31 मार्च 2022 तक एनपीएस खाते में जमा कर्मचारी अंशदान और उस पर लाभांश कर्मचारी को एनपीएस नियमों के तहत दिया जाएगा। कर्मचारियों को एनपीएस का अंशदान व लाभांश राज्य के खाते में जमा करना होगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बस्तर कला की मूर्ति भेंट की –
Chief Minister of Chhattisgarh, Shri @bhupeshbaghel met Prime Minister @narendramodi. pic.twitter.com/myxIndEPBL
— PMO India (@PMOIndia) December 31, 2022
ये भी पढ़ें…शहीद को नम आंखो से दी गई अंतिम विदाई, उमड़ पड़ा पूरा गांव