प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार

CG News Today



बलरामपुर: बलरामपुर जिले में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ,,मामले में आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है जिसके बाद पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।

घर बैठे पार्सल भेजने के लिये रेलवे और डाक विभाग के बीच हुई बैठक, यह होंगे फायदे

पूरा मामला जिले में सामरी पाठ थाना क्षेत्र के दम्भाटोली गांव का है जहाँ पर शिव अगरिया की पत्नी की तबियत लंबे समय से खराब चल रही थी ,जिसको लेकर शिव अगरिया काफी परेशान चल रहा था ,वहीँ जब इस बात की जानकारी घुटराडीह निवासी अंजुम लकड़ा और श्रीकोट के खम्मन निवासी कलेक्ष्वर अगरिया को हुई तो उन्होंने शिवा के घर जाकर कहा कि तुम्हारी पत्नी की तबियत चंगाई शिविर में आने से ठीक हो जाएगी और तुमको परिवार सहित अपना धर्म परिवर्तन कराना होगा और चंगाई शिविर में आकर प्रार्थना करनी होगी.

CG New Job Alert : 1800 पदों पर होगी भर्ती…छत्तीसगढ़ के इस जिले में 8 दिसंबर से दो दिनों तक लगेगा प्लेसमेंट कैंप

जिसके बाद से शिवा के घर पर प्रत्येक रविवार को प्रार्थना शिविर भी आयोजित की जाने लगी,,लेकिन इस बात की जानकारी जैसे ही गांव के उपसरपंच सहित अन्य लोगो को पता चली तो उन्होंने मौके पर जाकर धर्म परिवर्तन का विरोध करने लगे और अंजुम लकड़ा और कलेक्ष्वर अगरिया को पकड़कर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी ,जिसके बाद शिवा अगरिया की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस आगे की विवेचना कर रही है ।

कांग्रेस प्रभारी बदले जाने वाले भाजपा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, जानें क्या कहा…