बंगोत्सव में लगी गीतों की झड़ियां, कविता की परफॉर्मेंस ने

CG News Today



रायपुर। राजधनी रायपुर में हर साल की तरह इस साल भी बंगोत्सव (Bangotsav 2023) का आयोजन किया जा रहा है, छत्तीसगढ़ बंगाली एसोसिएशन द्वारा आयोजित बंगोत्सव 2023 के दूसरे दिन भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण उनको याद किया गया. आज बंगोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एशियन न्यूज़ के प्रधान संपादक सुभाष मिश्रा ने शिरकत की.

 

 

 

 

Bangotsav 2023 में आज शाम कविता प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था, काव्य गोष्ठी प्रतियोगिता के दौरान कई कवियों ने प्रस्तुती दी. इस दौरान सभी ने बंगाली भाषा में अपनी परफॉर्मेंस दी. आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम की शुरुआत कुमारी शारदा नाथ ने राज्य गीत अरपा पैरी की धार गीत की प्रस्तुति देकर की. इसके बाद ‘हीरे मोती मैं न मांगू’ गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की संध्या पर अन्य कलाकारों ने नृत्य और संगीत से दर्शकों का मन मोह लिया.

 

 

बंगाली समाज कला के मामले में समृद्ध : सुभाष मिश्रा

 

 

इस अवसर पर इस बतौर मुख्य अतिथि एशियन न्यूज़ के प्रधान संपादक सुभाष मिश्रा ने कहा “कोई भी समाज अपनी संस्कृति को ऐसे आयोजनों के माध्यम से सबके सामने लाता हैं. बंगाली समाज कला के मामले में समृद्ध है, इस समाज ने देश को कई बड़े कलाकार दिए हैं. रायपुर का बंगाली समाज भी हमेशा अपनी कला बहुत अच्छे ढंग से प्रदर्शित करता आया है, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर ऐसा कार्यक्रम का आयोजन काफी सराहनीय है”.

 

 

 

वही अवसर पर एशियन न्यूज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं छत्तीसगढ़ बंगाली एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण भद्रा ने बताया की इस बार रंगोत्सव 2023 भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. 3 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दूसरे दिन बांग्ला आधुनिक गायन, लोक गीत व देश भक्ति एवं छत्तीसगढ़ी गीतों की विशेष प्रस्तुति दी गई. इसमें छत्तीसगढ़ समेत कोलकाता के लोक गायकों ने अपनी प्रस्तुती दी.

 

 

ये भी पढ़ें…दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय परिसर में ‘नमन ज्योति स्मारक’ का किया गया लोकार्पण