*बगीचा बीईओ निलंबित होने के बाद अब इन्हें मिला पदभार, हेमंत कुमार नायक होंगे यहां के नए विकासखंड शिक्षाधिकारी………….* Munadi



 

बगीचा।जिले के बगीचा विकासखंड के विकासखंड शिक्षाधिकारी रेशम लाल कोशले को निलंबित किए जाने के बाद अब यहां हेमंत कुमार नायक को नए विकासखंड शिक्षा अधिकारी का पदभार दिया गया है।गौरतलब है की हेमंत नायक वर्तमान में दुलदला विकासखंड के शिक्षा विभाग में सहायक विकासखंड शिक्षाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।पूर्व में निलंबित हुए बगीचा बी ई ओ रेशम लाल कोशले पर साढ़े 8 लाख के गबन के मामले में उन्हें शासन ने निलंबित कर दिया है,जिसके निलंबन आदेश के बाद हेमंत कुमार नायक को बगीचा का विकास खंड शिक्षाधिकारी दायित्व सौंपा गया है।


munadi news jashpur