बस्तर में मिशन आत्मनिर्भर शिविर का आयोजन

CG News Today



बस्तर।  जिला प्रशासन बस्तर द्वारा मिशन आत्मनिर्भर-2023 की शुरुआत कर दिव्यान्गजनो को सिधे लाभ पहुंचाने का काम प्रशासन कर रही है। मिशन आत्मनिर्भर के माध्यम से बस्तर जिले के हर दिव्यांग जन तक समाज कल्याण विभाग की पहुंच को सुनिश्चित करने कि पुरी कोशिश जारी है। कुछ समय पहले इस कार्यक्रम का शुभारंभ कर पांच जागरुकता रथ को सांसद दीपक बैज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

समाज कल्याण विभाग के इस जागरुकता रथ में 10 लोगों की टीम होगी जो बस्तर जिले के हर गांव तक एक साथ पहुंच बना रही है ।

यानी कि अब बस्तर जिले मे एक साथ 50 लोगों की टीम दिव्यांग जनों की सहायता के लिए तैयार रहेगी।

बस्तर में कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा जारी, भाजपा के कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन, देखें वीडियो…

इनमें शामिल टीम 21 बिंदुओं की एक प्रश्नोत्तरी पर दिव्यांग जनों से जानकारी लेगी, जिसके अंतर्गत यह पता लगाया जा सकेगा कि दिव्यांग जनों का यूडीआईडी कार्ड बना है या नहीं, उनका आधार कार्ड बना है या नहीं, इससे शासन की योजनाओं का सही लाभ दिव्यांगों तक पहुंच पाएगी और विभाग के पास भी उचित डाटा उपलब्ध होगी।

आज लोहंडीगुड़ा मे भी शिविर लगाया गया जहा बस्तर कलेक्टर एवं समाज कल्याण विभाग की टीम मौजुद रहे।