रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी बस स्टैंड को भाठागांव स्थित नए बस टर्मिनल में शिफ्ट किया गया। शहर को स्मार्ट और बस स्टैंड यात्रियों को स्मार्ट सुविधा देने के लिए यह प्रयास तो सराहनीय है लेकिन पुराने बस स्टैंड में सैकड़ों कारोबारी यहां अपनी रोजी रोटी चलाते थे ऐसे इन लोगों के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है क्योंकि इन्हें अब तक विस्थापन कर दुकान नहीं दिया गया और ऐसे में यह लगातार सिर्फ और सिर्फ प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं ।
Chhattisgarh Breaking News : पुराने बस स्टैंड के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में लगी आग
बता दें कि बस टर्मिनल के भाठागांव जाने से कारोबारियों को नए सिरे से अपनी दुकान संचालित करने के लिए जगह नहीं मिली है जिससे कारोबारी अपनी दुकान के लिए ठिकाना मांगते आ रहे हैं जिसके लिए आश्वासन में सिर्फ इंतजार और इंतजार ही मिल रहा है।
पुराना बस स्टैंड कारोबार व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना की मार ने ऐसे ही सभी कारोबारियों की कमर तोड़ कर रख दिया और नगर निगम और स्मार्ट सिटी के द्वारा समय पर विस्थापन न देने से छोटे-छोटे फुटकर कारोबारी सड़क पर आ गए हैं । खाने के लाले पड़े हुए हैं और जिम्मेदार सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन ही दे रहे हैं न जाने कब विस्थापन कर हमें दुकान आवंटित किया जाएगा।
वहीं विस्थापन को लेकर नगर निगम के अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी का कहना है लगभग 62 व्यापारी जिन्हें चिन्हित किए गए थे जिनको सामान्य सभा से अनुमोदित लिस्ट प्राप्त हुई और जिन व्यापारियों को दुकान देने के लिए बस स्टैंड में दुकान निर्माण की जा रही है दुकान का काम फाइनल स्टेज पर है और जैसे ही बनकर तैयार होता है जल्द से जल्द दुकान सौंप दी जाएगी।