बहु की आत्महत्या के बाद रिटायर डिप्टी कलेक्टर समेत परिवार के 4 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG News Today



बिलासपुर। न्यायधनी में बहू को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर समेत उसके परिवार के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. सोमवार को सरकंडा थाना क्षेत्र में एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद उसके पिता की शिकायत पर पुलिस ने ये गिरफ्तारी की हैं.

 

जानकारी के मुताबिक, मृतका के पिता हेडमास्टर राजकुमार जांगड़े ने पुलिस को बताया कि उनकी दो बेटी और दो बेटे हैं, उनकी दूसरी बेटी युक्तिरानी पेशे से इंजीनियर थीं, 24 जनवरी 2019 को उन्होंने युक्तिरानी की शादी यदुनंदन नगर के रहने वाले रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर जीआर महिलाने के बेटे रविकांत से सामाजिक रीति रिवाज के साथ सपन्न किया था, उन्होंने अपनी बेटी की शादी में अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज में बाइक, गहने और नगदी पैसे सहित जरुरत के समान दिए थे.

 

लेकिन शादी के बाद उसका पति और बाकि ससुराल वाले उस दहेज के नाम पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया करते थे, इस प्रताड़ना से तंग आकर उनकी बेटी युक्तिरानी ने सोमवार की रात फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। पुलिस ने पीड़िता के पिता की इस शिकायत के बाद मृतिका के पति, टीचर ननंद समेत चार आरोपियों के खिलाफ के दर्ज का उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गयी हैं.

 

ये भी पढ़ें..रायपुर रेलवे स्टेशन से दो तस्कर गिरफ्तार, 35 किलों गांजा बरामद