रायपुर। Reservation bill आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर राज्यपाल के बयान का मामला सामने आया है। वहीं राज्यपाल के बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी और राज्यपाल पर जमकर निशाना साधा है। निशाना सधाते हुए कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, राज्यपाल का यह बेहद गंभीर बयान है, अमूमन इस प्रकार की तिथि राज्यपाल नहीं दिया करती, बीजेपी के इशारों पर राज्यपाल राजनीति कर रही है, यह सर्वसमाज के साथ अन्याय है,
आगे कहा कि, जानबूझकर विधेयक को रोका जा रहा है, राज्यपाल को दिक्कत है तो वो आरक्षण विधेयक को सरकार को वापस करती, बार-बार इसमे बयान देना भाजपा का षड्यंत्र है, राज्यपाल बीजेपी की पदाधिकारी की तरह व्यवहार कर रही है।