बेटियों के अधिकारों के प्रति समाज में जागरूकता

CG News Today



रायपुर। national girl child day आज देशभर में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश की सभी बेटियों को बधाई दी। उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं, उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि बेटियों के अधिकारों के प्रति समाज में जागरूकता लाना बहुत ही जरूरी है. बेटे-बेटियों के बीच असमानता को दूर करने के उद्देश्य से हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है।

बघेल ने कहा कि बालिकाएं देश-प्रदेश, समाज और परिवार का गौरव होती हैं.उन्हें सशक्त बनाने के लिए सुरक्षित और सहज माहौल देने की जरूरत है। इसके लिए समाज को अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है बघेल ने कहा है कि यह गर्व और खुशी की बात है कि लिंगानुपात में छत्तीसगढ़ देश के राज्यों में अव्वल है।