बड़ी खबर : आज “नियमितीकरण” के लिए संविदा कर्मचारी करेंगे उपवास ,गाँधी के आदर्शों पर चल सरकार को दिलाएंगे वादा याद







सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। प्रदेश में संविदा कर्मचारी अपने 5 दिवसीय आंदोलन के पश्चात शांत नहीं बैठे हैं बल्कि सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए अब गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नियमितीकरण वंदन की थीम पर एक और प्रदर्शन 25 जनवरी को वह करने जा रहे हैं ।


इस बारे में छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने बताया कि,संघ ने अपने 5 दिवसीय आंदोलन के दौरान ही मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रदेश के 45 हज़ार संविदा कर्मचारियों हेतु नियमितीकरण की घोषणा करने का अनुरोध किया था । उसी कड़ी में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर यह गतिविधि की जाएगी ।

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त सिन्हा ,अशोक कुर्रे तथा प्रान्तीय प्रवक्ता सूरज सिंग ठाकुर ने कहा कि ,नियमितीकरण का वादा याद दिलाने के लिए 25 जनवरी को प्रदेश के संविदा कर्मचारी गाँधीवादी तरीके से पूरा दिन उपवास कर शाम को नियमितीकरण का एक दीपक जलाएंगे तथा सभी इसकी फ़ोटो के साथ मुख्यमंत्री जी को ट्वीट कर 26 जनवरी पर घोषणा करने का अनुरोध करेंगे।
संघ के उपाध्यक्ष संजय सोनी, सचिव श्रीकांत लास्कर एवंप्रांतीय सदस्य तारकेश्वर साहू, टेकलाल पाटले ने बताया की राज्य निर्माण के बाद से संविदा कर्मचारी अपने नियमितीकरण हेतु लामबंद है लेकिन सरकारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया वर्ष 2018 के चुनावी घोषणा पत्र मे कांग्रेस ने वायदा किया था अब संविदा संघ एवं संविदा कर्मचारियों को 26 जनवरी को घोषणा का इंतजार कर रहे है |

गौरतलब है कि,प्रदेश में संविदा कर्मचारियों के एकमात्र संगठन छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले इस समय पूरे प्रदेश में संविदा कर्मचारी लामबंद हैं जो लंबे समय से अपने नियमितीकरण की मांग करते आ रहे हैं । कांग्रेस ने पिछले चुनावों में इन संविदा कर्मियों से सरकार में आते ही 10 दिन में नियमित करने का वादा किया था जो अब तक पूरा नहीं हुआ है ।

महासंघ ने नवंबर में 13 किमी की पदयात्रा रायपुर से कौशल्या माता मंदिर तक भी सरकार का ध्यान आकृष्ट करने हेतु आयोजित की थी एवं इस साल पूरे प्रदेश में 16 जनवरी से 20 जनवरी तक 54 विभागों की हड़ताल भी थी ,जिससे प्रदेश में व्यवस्था लड़खड़ा गई थी ।