रायपुर। राज्य में भाजपा सत्ता में वापस आने के लिए गुजरात की तर्ज पर चुनाव लड़ेगी। बीजेपी तैयार करेगी हर वोटर की कुंडली इसके लिए करीब एक करोड़ कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी जाएंगी । प्रत्येक 20 मतदाताओं पर एक कार्यकर्ता होगा। तो क्या इस कवायद से बीजेपी दोबारा सत्ता में आ सकती है? राज्य में 10 लाख 92 लाख मतदाता और 56 हजार मतदाता हैं। प्रत्येक बूथ पर आगे व पीछे मिलाकर 60 मतदाता होने पर एक प्रभारी पन्ना व दो सहायक बनाये जायेंगे। उनका काम एक-एक मतदाता के पास जाकर उनकी जानकारी जुटाना होगा। गुजरात राज्य में सातवीं बार सरकार बनाने का सबसे बड़ा कारण वहां के बूथों पर फोकस करना था।
आरक्षण मुद्दे पर सीएम बघेल की नाराजगी, कहा-भाजपा ने बनाया राजभवन को राजनीति का अड्डा
आगामी चुनाव के लिए भाजपा तैयार कर रही बड़ा फार्मूला
बता दें कि कुछ फार्मूले भाजपा अब दूसरे राज्यों में भी लागू कर रही है। गुजरात में भाजपा के एक नहीं, बल्कि कई तरह के फार्मूले रहे हैं। इनमें सबसे बड़ा फार्मूला एक-एक मतदाता का डाटा एकत्रित करना रहा है। इसी फार्मूले के दम पर जहां भाजपा लगातार जीत रही है ।
भाजपा नेताओ का कहना है कि बीजेपी की सरकार बनेगी आज सभी सरकार से दुखी है। गुजरात मॉडल को लेकर कहा अहम गुजरात मॉडल की बात नहीं करते लेकिन के विकास छत्तीसगढ़ के बाहर है।
वहीं भाजपा के गुजरात मॉडल में चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस का कहना है कि वे किसी भी मॉडल में लड़ ले हार तो निश्चित है।
भाजपा बना रही चुनावी रणनीति
बता दें कि भाजपा हर बूथ के जितने भी मतदाता हैं, उन तक पहुंचना है। इसके लिए जो रणनीति बनाई गई है, उसमें तय किया गया है कि हर बूथ में आठ सौ से 12 सौ तक मतदाता होते हैं। हर बूथ में आगे और पीछे के पेज को मिलाकर 60 मतदाता रहते हैं । ऐसे में हर बूथ में 13 से 20 पेज तक होते हैं। हर पेज के लिए, जिसमें 60 मतदाता होंगे, भाजपा ने एक पन्ना प्रभारी और दो सहयोगी रखने का फैसला किया ।
भाजपा ने किया विकास खोजो यात्रा का शुभारंभ
हर पेज के लिए जो तीन कार्यकर्ता नियुक्ति होंगे, वे सभी में कार्यकर्ता मतदाताओं के घरों तक जाएंगे। एक-एक कार्यकर्ता को 20- 20 मतदाताओं के घरों तक जाने का जिम्मा मिलेगा। इनका काम होगा, मतदाता की पूरी जानकारी जुटाना।
इसमें मतदाता का किस पार्टी को मतदान करता है, यह जानना तो अहम रहेगा, इसी के साथ हर मतदाता की समस्या जानकर उनकी समस्या का निराकरण करने का काम भी कार्यकर्ता करेंगे।
इसी के साथ जो मतदाता भाजपा के नहीं होंगे, उनको भाजपा के बारे में बताने के साथ यह बताया जाएगा कि केंद्र की भाजपा सरकार क्या-क्या कर रही है और जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी, तो उसने क्या किया था और अब कांग्रेस की सरकार ने किस तरह से वादाखिलाफी करने का काम किया है।