भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने विधायक कुलदीप जुनेजा से कहा-क्या हाल है स्कूटर वाले विधायक जी तब…!

CG News Today



रायपुर। भारत जोड़ो यात्रा का पांचवां दिन है । पांचवें दिन भारत जोड़ो यात्रा सुबह 6 बजे महू से रवाना हुई । छत्तीसगढ़ से गए अतिथि पदयात्रियों के लिए शनिवार-रविवार का समय निर्धारित था। इसके लिए कांग्रेस नेताओं के जत्थे शुक्रवार को ही अलग-अलग समय पर मध्यप्रदेश पहुंचे थे। वहां ज्यादातर नेता खंडवा के ओंकारेश्वर पहुंचे। वहां पूजा करने के बाद सभी आस-पास के होटलों में ठहरे। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सुबह करीब छह बजे खंडवा जिले के मोरटक्का से शुरू हुई।

यह भी पढ़ें…

भारत जोड़ो यात्रा में चाय पीने के दौरान हुआ हादसा, जमीन पर गिरे ये दिग्गज नेता…!

छत्तीसगढ़ से कांग्रेस नेताओं में से  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेता राहुल गांधी के साथ थोड़ी-थोड़ी देर तक चलते रहे।

पदयात्रा में विधायक कुलदीप जुनेजा भी शामिल हुए

पदयात्री खरगोन के बड़वाह होते हुए खरगोन जिले के मनिहार पहुंच गये। यहां मॉर्निंग ब्रेक हुआ। करीब साढ़े 3 बजे यात्रा उमरिया चौकी से शुरू होकर बलवाड़ा के लिए निकली। यहां पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पदयात्रा में शामिल हो गए। इस पदयात्रा में विधायक कुलदीप जुनेजा भी शामिल हुए । विधायक जुनेजा ने कहा कि भारत को एकता के सूत्र में पिरोने माननीय राहुल गांधी जी के नेतृत्व में बढ़ रही #BharatJodoYatra में कदम से कदम मिलाकर चलते हुए।

यह भी पढ़ें…

छत्तीसगढ़ की मिट्टी और 7 नदीयों का जल लेकर 334 कांग्रेस नेता भारत जोड़ो यात्रा में हुए शामिल

आज इंदौर में सुबह जब राहुल जी ने मेरी ओर देखा और पूछा क्या हाल है स्कूटर वाले विधायक जी तब मैंने कहा कि भैया स्कूटर आज भी चल रही है और आप जब भी छत्तीसगढ़ आए तो एक बार मेरी स्कूटर पर जरूर सवार हो ऐसी मेरी इच्छा है साथ में पार्षद आकाश तिवारी भी मौज़ूद रहे।

यह भी पढ़ें…

भारत जोड़ो यात्रा पर पूर्व नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान, कहा- भारत जोड़ो नहीं, समाज जोड़ो यात्रा है