भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे विधायक कुलदीप जुनेजा, राहुल गांधी से की मुलाकात

CG News Today



रायपुर। (Kuldeep Juneja met Rahul Gandhi) कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इंदौर पहुंच गई है। यात्रा में शामिल होने सीएम बघेल समेत 334 कार्यकर्ता मध्य प्रदेश पहुंचे हैं। रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा भी राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर यात्रा का हिस्सा बने।

उन्होंने यात्रा में राहुल गांधी से भेंट की और बताया कि कैसे भारत को एकता के सूत्र में पिरोने राहुल गांधी के नेतृत्व में #BharatJodoYatra आगे बढ़ रही है।

(Kuldeep Juneja met Rahul Gandhi) विधायत जुनेजा ने कहा कि “आज इंदौर में सुबह जब राहुल गांधी ने मेरी ओर देखा और पूछा क्या हाल है स्कूटर वाले विधायक जी। तब मैंने कहा कि भैया स्कूटर आज भी चल रही है और आप जब भी छत्तीसगढ़ आएं तो एक बार मेरी स्कूटर पर जरूर सवारी करें, ऐसी मेरी इच्छा है।

उनके साथ इस यात्रा में पार्षद आकाश तिवारी भी मौज़ूद रहे।

Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?